5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिटनेस सेंटर के खिलाफ लामबद्ध हुए आरटीओ एजेंट, बिना गाड़ी फिटनेस करने का आरोप

- सेंटर पर अनियमितताएं- सेंटर को नोटिस

1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 18, 2022

फिटनेस सेंटर के खिलाफ लामबद्ध हुए आरटीओ एजेंट, बिना गाड़ी फिटनेस करने का आरोप

फिटनेस सेंटर के खिलाफ लामबद्ध हुए आरटीओ एजेंट, बिना गाड़ी फिटनेस करने का आरोप

पाली। परिवहन विभाग के मार्फत चल रहे बालाजी फिटनेस सेंटर पर अनियमितताओं को लेकर आरटीओ एजेंट लामबद्ध हो गए है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी से मिल इसकी शिकायत की, इसमें सेंटर संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है। इसको लेकर डीटीओ ने सेंटर संचालक को नोटिस भी जारी किया है।

पाली में परिवहन विभाग कार्यालय के आगे बालाजी फिटनेस सेंटर चल रहा है। आरोप है कि इस सेंटर पर बिना गाडिय़ों के आए ही गाडिय़ों की फिटनेस की जा रही है। जो दर फिटनेस की तय की हुई है, इसे दरकिनार कर पांच गुना दर्रें आमजन से वसूली जा रही है। आरटीओ एजेंट ने आरटीओ प्रवीणा चारण को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि सेंटर पर लगे सीसीटीवी का लिंक आरटीओ के पास मौजूद है। इसकी जांच कर जो गाडिय़ां सेंटर पर नहीं आई है, उनका भी फिटनेस किया जा चुका है, इसे निरस्त कर सेंटर का प्रमाण पत्र भी निरस्त किया जाए। सेंटर पर रेट लिस्ट ऐसी जगह लगाई जाए, जहां से आमजन देख सके। इन शिकायतों को देखते हुए डीटीओ ने सेंटर को नोटिस जारी किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बाबूलाल बोराणा, राजेन्द्र सिंह, अशोका कुमार, नारायणलाल, सुरेश कुमार, देवी सिंह, सुनील, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र मेवाड़ा सहित आरटीओ एजेंट मौजूद थे।

नोटिस जारी, जांच करेंगे
फिटनेस सेंटर के खिलाफ शिकायतें मिली है। सेंटर संचालक को नोटिस जारी किया गया है। अनियमितताओं की जांच करेंगे। - शेराराम, डीटीओ, पाली।

छत से गिरा वृद्ध घायल
पाली। छत से गिरने से एक वृद्ध घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में जंगीवाड़ा में जोराराम पुत्र दुर्गाराम सीरवी अपने मकान की छत पर धूप में सूख रहे कंबल को उतारते समय असंतुलित होकर छत से गिर गया। इससे वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया।