22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोजत विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष की आपसी खींचतान आई सामने

- नगरपालिका के नाम से छपे कार्ड में विधायक का नाम नहीं, लेकिन वह कार्यक्रम में पहुंचीं - नगरपालिका अध्यक्ष ने कार्ड छपवाने से अनभिज्ञता जताई

2 min read
Google source verification
political news

- नगरपालिका के नाम से छपे कार्ड में विधायक का नाम नहीं, लेकिन वह कार्यक्रम में पहुंचीं

सोजत (निप्र) ञ्च पत्रिका.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के मौके सोजत में सत्ता पक्ष की आपसी खींचतान सामने आई। नगरपालिका अध्यक्ष और स्थानीय विधायक एक बार फिर आमने-सामने हुए।

अम्बेडकर भवन के शिलान्यास को लेकर पालिकाकर्मियों द्वारा कार्ड वितरित किए गए। इसमें क्षेत्रीय विधायक संजना आगरी का नाम नहीं था। शहर में बांटे गए कार्ड में निम्बली नाडी क्षेत्र में अम्बेडकर भवन का शिलान्यास १४ अप्रेल को ११ बजे करने का उल्लेख किया गया। इसमें चेयरमैन व इओ का तो जिक्र है। लेकिलख् शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम में चेयरमैन तो अनुपस्थित रहे पर विधायक आगरी अकेले ही कार्यक्रम में शामिल हुई। जबकि, शिलान्यास पट्ट पर पालिकाध्यक्ष का नाम अंकित था।

पार्षदों की अनुपस्थिति बनी चर्चा
नगर पालिका मंडल में अनुसूचित जाति के कई पार्षद होते हुए भी उनकी इस कार्यक्रम में उपस्थिति नहीं होने व किसी भी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता का न होना भी चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम, अधिशासी अधिकारी रवि खन्ना, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा, सीआइ सवाईसिंह सोढ़ा, कैलाश अखावत, मंडल अध्यक्ष श्यामलाल गहलोत, चन्द्रशेखर श्रीमाली, राजेश अग्रवाल , सोहन मेवाड़ा, मंगलचंद जैन, वीरेन्द्रसिंह राजपुरोहित मौजूद थे।

शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी नहीं
मैंने अनुसूचित जाति के लोगों से चर्चा कर सर्वसम्मति से पुराना चीरघर के पास अम्बेडकर भवन निर्माण का निर्णय लेकर शिलालेख भी तैयार करवा दिया था। निम्बली नाडी में शिलान्यास के कार्ड किसने छपवाए व वितरण किए, मेरी जानकारी में नहीं है। विधायक ने अपनी हठधर्मिता से आनन-फानन में शिलान्यास कार्यक्रम किया, जो गलत है।

- मांगीलाल चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष, सोजत

पालिका का कार्यक्रम था

यह कार्यक्रम नगर पालिका का था। पालिका द्वारा इस स्थान के लिए एनओसी भी जारी की गई थी। अधिशासी अधिकारी द्वारा निम्बली नाडी पर ही अम्बेडकर भवन का शिलान्यास व निर्माण को लेकर मुझे अवगत करवाया गया था। मंडल अध्यक्ष ने भी मुझे जानकारी दी थी। मैंने शिलान्यास किया है। इसमें चेयरमैन क्यों नहीं आए, मुझे पता नहीं।

- संजना आगरी, विधायक, सोजत।