प्रेम विवाह करने के बाद एक युवक और युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती राजस्थान के सुमेरपुर क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस दोनों के थाने में बयान करवाना चाहती है, लेकिन युवती का कहना है कि वो बालिग है और मर्जी से अपने प्रेमी से जोधपुर में शादी की है। अब परिजनों से उसे जान का खतरा है। उसे सुमेरपुर नहीं जाना।
इस बीच युवती की तबीयत बिगड़ गई और उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार सुमेरपुर निवासी एक युवती ने पाली शहर के युवक के साथ जोधपुर जाकर 31 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। जोधपुर में आईजी ऑफिस में पेश होने के बाद वह अपने पति के साथ पाली एसपी ऑफिस पहुंची। उसने बताया कि उसके शादी करने से उसके परिजन नाराज हैं। इसलिए उसे जान का खतरा है।
यह वीडियो भी देखें
मामले में युवक ने बताया कि उन्होंने शादी की है और दोनों साथ रहना चाहते हैं। सुमेरपुर पुलिस उन्हें सुमेरपुर थाने बयान देने के लिए ले जाने पर अड़ी है, जबकि उन्होंने लिखित में दे रखा है कि उन दोनों को लड़की के परिजनों से जान का खतरा है क्योंकि वे इस शादी से राजी नहीं है। लड़का 12वीं पास है और फाइनेंस कंपनी में सेल्समैन है। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं। लड़की ग्रेजुएट है और उसके पिता सरकारी टीचर हैं।
Published on:
12 Jun 2025 03:14 pm