scriptघायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस को लूटने लगे आरोपी, चालक-स्टाफ को भी पीटा, पर पुलिस नहीं जागी, कहां हुई ऐसी घटना, पढ़ें पूरी खबर | The accused accused of robbing the ambulance, read news | Patrika News

घायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस को लूटने लगे आरोपी, चालक-स्टाफ को भी पीटा, पर पुलिस नहीं जागी, कहां हुई ऐसी घटना, पढ़ें पूरी खबर

locationपालीPublished: May 22, 2019 01:09:44 am

Submitted by:

Rajkamal Ranjan

– हादसे की फर्जी सूचना देकर एम्बुलेंस को बुलाया
– लूट का प्रयास, चालक व स्टाफ से की मारपीट
– सूचना देने के 12 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

The accused accused of robbing the ambulance, read news

घायलों को लेने पहुंची एम्बुलेंस को लूटने लगे आरोपी, चालक-स्टाफ को भी पीटा, पर पुलिस नहीं जागी, कहां हुई ऐसी घटना, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर मारवाड़.पाली। सेंदड़ा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने हादसे की फर्जी सूचना देकर एम्बुलेंस बुलवा ली। इसके बाद बदमाशों ने एम्बुलेंस लूटकर ले जाने का प्रयास किया और एम्बुलेंस चालक व स्टाफ से मारपीट की। पुलिस को इत्तला देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और 12 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं किया। बदमाश फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंदड़ा थाना पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आक्रोश है। जानकारी के अनुसार बर रायपुर के बीच स्थित टोल संख्या एक पर रात को किसी ने टोल फ्री नम्बर पर सूचना दी कि सेंदड़ा बाइपास पर हादसा हो गया है। टोल पर मौजूद एम्बुलेंस चालक कालू खां व मेडिकल कर्मी इरफान एम्बुलेंस लेकर सेंदड़ा बाइपास पहुंचे। वहां एम्बुलेंस रोक देखा तो वहां कोई नहीं मिला। वे ज्यो ही वहां से जाने लगे तो सडक़ के नीचे खड़े आठ दस युवकों ने एम्बुलेंस रुकवा दी और एम्बुलेंसकर्मी व स्टाफ पर हमला बोल दिया। वे एम्बुलेंस लूटकर ले जाने का प्रयास करने लगे। कालू व इरफान चिल्लाए तो बदमाश मौके से भाग गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई।
मुकदमा भी दर्ज नहीं

टोल कम्पनी प्रतिनिधि व पीडि़त चालक ने मंगलवार सुबह फिर थाने में सूचना दी। लेकिन पुलिस कर्मी रायपुर चिकित्सालय में बयान लेने भी नहीं आए। शाम को सेंदड़ा जाकर टोल प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज भी की।
नाम तक बताए, फिर भी लापरवाही

पीडि़त चालक ने बताया कि बदमाश सेंदड़ा व आस पास के गांव के थे। चालक ने पुलिस को दो बदमाशों के नाम भी बता दिए, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो