
The rage over the construction of the liquor shop
महालक्ष्मी कॉलोनी के वाशिंदों ने केसरगंज में एक दुकान के निर्माण पर आक्रोश जताते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की तहसीलदार से मांग की है। वार्डपंच रणवीरसिंह की अगुवाई में वाशिंदों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर आशंका जताई है कि निर्माणाधीन दुकान में शराब की बिक्री की जाएगी। दुकान के पास ही मंदिर, आम रास्ता व स्कूल होने से शराब की दुकान खुलने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दुकान का निर्माण कार्य रुकवाने व शराब की दुकान अन्यत्र स्थानान्तरित करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जैनेन्द्र शर्मा, ममता, सत्यनारायण, नमितकुमार, ललिता सुथार, मीनाक्षी व्यास, कुसुम पंवार, शांतिबाई, मनीषै सैनी, कौशल्यादेवी, शारदादेवी, लक्ष्मी, बीना शर्मा समेत कई लोग शामिल थे।
उधर, जन जागृति संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश बुद्धा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर कॉलोनियों, मोहल्लों व बस्तियों में खुल रही शराब की दुकानों पर आक्रोश जताते हुए इसे विडम्बना करार दिया। आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने खुली तीन-तीन दुकानों को बंद करवाने की मांग की।
मोबाइल की दुकान में चोरी के दोनों आरोपियों को जेल भेजा
आबूरोड. समीपवर्ती मावल में मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात में लिप्त आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सदर थाने के एएसआई मोहनदास के अनुसार आरोपी आवल (अमीरगढ़-गुजरात) निवासी नरपतसिंह डाभी व कल्याणसिंह डाभी को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को दोनों को फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। ज्ञातव्य है कि दोनों आरोपियों ने पिछले माह मावल स्थित गोविन्द नाथ की दुकान का शटर तोड़कर आरोपी मोबाइल, एलसीडी व सीपीयू लेकर फरार हो गए थे। सदर पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
