7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कार-वैन की भीषण भिड़ंत, अन्य गाड़ी ने भी मारी टक्कर, 2 की मौत, पानी-पानी चिल्लाती रही मासूम

Pali Road Accident: पाली जिले के नाडोल-विगरला मार्ग की घटना, दो गंभीर घायलों को जोधपुर किया रेफर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

May 20, 2025

pali road accident

भीषण हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

राजस्थान के पाली जिले के नाडोल-विगरला मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित कार और वैन की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक और कार दोनों गाड़ियों में आकर घुस गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि मां और दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि नाडोल-विगरला मार्ग पर मंगलवार दोपहर कार और वैन की टक्कर हो गई। तभी एक कार और आकर दोनों गाड़ियों में घुस गई। हादसे में कार सवार जालोर के शंखवाली गांव निवासी रूप सिंह (50) पुत्र हबताराम की रानी सीएचसी और गुड़ा एंदला निवासी कूकाराम (60) पुत्र किस्तूरचद मीणा की पाली के बांगड़ अस्पताल में मौत हो गई।

वहीं शंखवाली निवासी राजू सिंह (40) पुत्र प्रकाश सिंह गंभीर घायल हो गया। उसे जोधपुर रेफर किया। वैन सवार गुड़ा केसर सिंह निवासी देवी कंवर (35) पति यशपाल सिंह व उनका बेटा युद्धवीर सिंह (15), बेटी अक्षिता (12) और चालक विरमराम (50) पुत्र मगाजी माली घायल हो गए। युद्धवीर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। अन्य घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।

यह वीडियो भी देखें

बेटी पानी-पानी चिल्लाती रही

गुड़ा केसरसिंह निवासी देवी कंवर अपने दो बच्चों के साथ सूरत जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर 2 बजे उनकी रानी से ट्रेन थी। अस्पताल में भर्ती 12 साल की अक्षिता के पैर में फ्रेक्चर हो गया। वह बार-बार पानी-पानी चिल्लाते-रोती रही। जिस पर चिकित्सक ने उसे पानी पिलाया।

घायलों को चार 108 एम्बुलेंस ने पाली पहुंचाया

हादसे में घायल हुए 6 लोगों को रानी सीएचसी से चार 108 एम्बुलेंस ने बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मरीजों के उपचार के दौरान घायलों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित परिचितों की भीड़ लग गई। कूकाराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस दौरान उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें- दादा की अस्थियां बहाई, फिर नदी में नहाने उतरे 5 भाई, 2 की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम