10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 2 ट्रेलर टकराए, आग का गोला बनी एक गाड़ी, जिंदा जल गया ड्राइवर

Accident in Rajasthan: चूने से भरा ट्रेलर जाडन से पाली की तरफ जा रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के सामने गलत साइड से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे उससे पीछे चल रहा ट्रेलर टकरा गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Apr 12, 2025

Road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली जिले के जाडन हाईवे स्थित इन्द्रा नगर गांव के समीप चूने से भरा ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में पीछे चल रहा ट्रेलर सड़क किनारे नीचे खाई में उतर गया। इसके बाद ट्रेलर में आग लग गई। चालक केबिन में बुरी तरह से फंसकर जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। गाड़ी के देरी से पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने दमकल में तोड़फोड़ कर दी।

जानकारी के अनुसार एक चूने से भरा ट्रेलर जाडन से पाली की तरफ जा रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के सामने अचानक गलत साइड से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे उससे पीछे चल रहा ट्रेलर टकराकर सड़क से नीचे खाई में उतर गया। टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें बुरी तरह से फंस गया।

इस दौरान ट्रेलर में आग लग गई। जिससे चालक जिंदा जल गया। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। गाड़ी के देरी से पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जिसमें एक दमकल गाड़ी का शीशा टूट गया। सूचना पर सदर थाना, शिवपुरा थाना पुलिस सहित सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। इधर, घटना के बाद हाइवे के दोनों तरफ करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

यह वीडियो भी देखें

चूना भरकर गुजरात जा रहा था ट्रेलर

सदर थानाप्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि चालक के शव को ट्रेलर के केबिन से बाहर निकाल लिया गया है। मृतक की शिनाख्त बिलाड़ा क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी राजूदास वैष्णव (37) पुत्र पाबूदास वैष्णव के रूप में हुई है। मृतक ट्रेलर चालक राजूदास बिलाड़ा क्षेत्र से चूना भरकर गुजरात जा रहा था। शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखकर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। मृतक के परिजन पाली पहुंच गए।

मौके पर पहुंची पांच दमकल

आग की सूचना मिलने के बाद पाली नगर निगम की तीन, पाली रीको की एक और जाडन आश्रम की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करते हुए पाली नगर निगम की एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- घर में दो-दो शादियों की चल रही थी तैयारी, ट्रेन हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत, दो हिस्सों में कट गया शरीर