2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया, 2 साल पहले हुआ था पिता का निधन, कौन बनेगा रखवाला

खेलने-कूदने की उम्र में कुदरत ने दो मासूमों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके सिर से माता-पिता का साया ही छिन गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Jun 09, 2023

uncle_is_taking_care_of_two_children_after_the_death_of_their_parents_in_rajasthan.jpg

पाली/धनला। खेलने-कूदने की उम्र में कुदरत ने दो मासूमों पर ऐसा कहर ढाया कि उनके सिर से माता-पिता का साया ही छिन गया। कहां तो मासूमों को पढ़ा-लिखाकर बड़ा अधिकारी बनने का ख्वाब संजोए थे, लेकिन एक ही साल में ख्वाब जमींदोज हो गए। कांटों की बाड़ से घिरे एक कमरे में जीवन की इस उठापटक का सामना कर रहे दोनों मासूम भाइयों का सहारा भी कोई है तो उनके एक चाचा, जो खुद मजदूरी कर अपने बच्चों के साथ ही जैसे-तैसे इनका पेट भरने की कोशिश कर रहे हैं। ना जाने कौन इनका रखवाला बनेगा, जिससे इनकी पढ़ाई का सपना पूरा हो सके और अंधियारे जीवन में रोशनी की कुछ किरणें आ सके।


यह भी पढ़ें : भाजपा पार्षदों से फिरौती मामले में गैंगस्टर बॉक्सर को भेजा जेल, अब सदर पुलिस करेगी गिरफ्तार

मां चल बसी तो किशन नहीं दे पाया 9वीं की परीक्षा
जो बच्चे रोज स्कूल जाते थे, लेकिन पिता की मौत के बाद 14 वर्षीय किशन हर समय मां की देखरेख में रहता था। मां मंजूदेवी के निधन से किशन परीक्षा नहीं दे पाया। अब मां की मौत से किशन को अपने छोटे भाई का भी ध्यान रखना पड़ रहा है। किशन जाणुंदा की स्कूल में नौवीं कक्षा तथा छोटा भाई भावेश छठी कक्षा में पढ़ता है। दोनों बच्चों के चाचा वोराराम इनकी सारसंभाल कर रहे हैं, लेकिन उनकी भी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है।


यह भी पढ़ें : सावधानः रात 12 बजे के बाद आपके साथ होती है कोई वारदात तो भूलकर भी ना जाएं पुलिस थाना, मामला करेगा हैरान

मामावास के किशन (14 वर्ष) और भावेश (11 वर्ष) के जीवन में अंधियारे ने एक साल पहले ही दस्तक दी और सब कुछ छीन लिया। डेढ़ साल पहले ही समाराम एवं उसकी पत्नी मंजूदेवी ने बड़ी बेटी शारदा के पीले हाथ करवाकर ससुराल भेज दिया। बेटी की शादी के बाद दंपती मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन, 29 अप्रेल 2022 को पिता की मौत के बाद परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। जैसे-तैसे मृतक समाराम की पत्नी मंजू देवी अपने दोनों बच्चों को किसी प्रकार पाल रही थी, लेकिन पति की मौत का सदमा नहीं सह सकी और मानसिक संतुलन खो गया। वह ठीक होती, इससे पहले ही कुदरत ने 25 मार्च को मां को भी छीन लिया।