केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने चैन्नई में प्रवासियों से ये किया आह्वान
- राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन

पाली. चेन्नई. सर्जिकल स्ट्राइक-2 तथा विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वतन वापसी की पृष्ठभूमि में केंद्रीय विधि एवं कोरपोरेट कार्य राज्य मंत्री पी. पी. चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का पूरा भरोसा है। आज भारत शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरा है और पूरी वैश्विक बिरादरी हमारे साथ खड़ी है। वे चैन्नई के पेरम्बूर बैरेक्स रोड स्थित लक्ष्मी महल में रविवार को आयोजित राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में चेन्नई में बसे लगभग सभी प्रवासी समाजों के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिस पर मंत्री ने खुशी जताई। उन्होंने कहा पूरे देश ने पीएम को शक्ति दी ताकि वीर शहीदों की शहादत का आतंकियों से बदला लिया जा सके। आज विश्व की बिरादरी हमारे साथ खड़ी है जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न राष्ट्रों के दौरों की वजह से पड़ी। यह उनका विजन था जब तक विश्व के देश भारत के साथ खड़े नहीं होंगे आतंकवाद से नहीं निपटा जा सकता है लिहाजा प्रधानमंत्री समेत कैबिनेट के सदस्यों ने सौ से अधिक देशों का दौरा किया। उन देशों को भारतीय संस्कृति, भाईचारे की नीति, सहिष्णुता, रीति और नीति से अवगत कराया गया इस वजह से आज सभी हमारे साथ हैं।
प्रवासियों से मतदान की अपील
प्रवासी राजस्थानियों से विधि राज्य मंत्री ने अपील की कि वे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। लोकतंत्र के लिए पांच साल के हिसाब से 10 दिन निकालें और अनिवार्य रूप से मतदान करें। आपका वोट देश का प्रधानमंत्री तय करने वाला है यह सोचकर मताधिकार का प्रयोग करें। मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कार्यों व सरकारी उपलब्धियों को रेखांकित कर भाजपा के पक्ष में अपने पैतृक गांवों में विचारधारा विकसित करने की अपील की।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज