
Rajasthan News : भारत में अमरीकी राजदूत एरिक एम गासेंटी, अपनी पत्नी, बच्ची व मेहमानों के साथ रणकपुर जैन मंदिर पहुंचे। यहां भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना कर मन्दिर शिल्प कलाकृति का अवलोकन किया। हर अविस्मरणीय पल को मोबाइल कैमरे में कैद किया।
अमरीकी राजदूत (एंबेसडर) एरिक सुबह 11 बजे उदयपुर से रणकपुर घाट सेक्शन मार्ग से पर्यटन विभाग निदेशक शिखा सक्सेना उदयपुर के साथ रणकपुर पहुंचे। यहां देसूरी उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, बाली पुलिस उपाधीक्षक राजेश यादव, तहसीलदार हरेन्द्रसिंह, नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार, सीआई चंपाराम सादडी व हरिसिंह देसूरी, रणकपुर पेढ़ी से नेमेष, प्रबंधक जसराज गहलोत, अमृतसिंह राव, अरविंद परमार ने उनकी अगवानी की। साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य पुजारी जयप्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, मानव, चिराग शर्मा ने भगवान आदिनाथ की पूजा करवाई। संदीप शर्मा ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। मन्दिर की विजिट बुक में उन्होंने मन्दिर शिल्पकला को अद्वितीय, मन को भक्ति व शांति देने वाला बताया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसआई मूलाराम मीणा, हेड कांस्टेबल रघुबीर, आसूचना अधिकारी संतराम मीणा, गोविंद राव, भैरूसिंह, जगदीश कुमार सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
Published on:
23 Mar 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
