
Jawai Dam News: पश्चिमी राजस्थान का मरुसागर जवाई बांध। इसकी भराव क्षमता 61.25 फीट है। वह मंथर गति से भरता हुआ 55.55 फिट के पार पहुंच गया है। बांध के पूरा भरने में महज 5.8 फीट पानी की जरूरत है। जो सेई बांध से आ रहे पानी से काफी हद तक पूरी हो जाएगी। यदि बरसात नहीं होती है तो भी जवाई बांध करीब 59 फीट तक भर जाएगा।
इसका अर्थ है भराव क्षमता से बांध महज 2.25 फीट खाली रह सकता है या इससे भी कम बांध में इतना पानी आने पर पूरे साल पेयजल के लिए किल्लत नहीं होगी। वहीं 57 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलेगा। इससे पाली व जालोर के खेतों में फसलें लहलाएंगी। गांवों में खुशियां छाएंगी।
जवाई बांध पर इस बार अभी तक 744 एमएम बरसात हुई है। इसके बावजूद जवाई बांध भरा नहीं है। जबकि इससे पहले केवल एक बार वर्ष 1993 में महज 709 एमएम बरसात होने पर ही जवाई बांध भर गया था। उस समय बांध के गेट खोलने पड़े थे।
जवाई बांध में अभी 5879 एमसीएफटी पानी है। इसके सहायक 10.93 मीटर भराव क्षमता के सेई बांध में 8.70 मीटर (1180 एमसीएफटी) पानी है। इसमें से बांध से 935 एमसीएफटी पानी टनल के माध्यम से जवाई बांध में डायवर्ट किया जा सकता है। पानी डायवर्ट करने में अभी छीजत भी नहीं हो रही है। ऐसे में सेई से पूरा पानी जवाई में आने पर जवाई बांध में जल की मात्रा करीब 6700 एमसीएफटी हो जाएगी। जो जवाई की पूरी भराव क्षमता से करीब 1500 एमसीएफटी ही कम है।
57 गांव में सिंचाई होती है जवाई बांध से
33 पाली जिले के गांवों की 25825.40 हेक्टेयर में होती सिंचाई
24 जालोर जिले के गांवों की 12845.60 हेक्टेयर में होती सिंचाई
38600 कुल हेक्टेयर में होती है सिंचाई
9 कस्बों में दिया जाता है पेयजल
550 से अधिक गांवों में भी होती है जलापूर्ति
जवाई बांध में अभी सेई से डायवर्ट होकर पानी पहुंच रहा है। नदी रिचार्ज होने, गर्मी अधिक नहीं होने के कारण जवाई बांध में पूरा पानी पहुंच रहा है। सेई बांध का पूरा पानी डायवर्ट होने पर जवाई बांध का गेज 59 फीट या उससे कुछ ऊपर जा सकता है। इस बार जवाई के जलग्रहण क्षेत्र में कम बरसात के बावजूद इतना पानी आने से किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी मिल सकेगा। पेयजल के लिए भी पूरा पानी मिलेगा।
Updated on:
23 Oct 2024 12:54 pm
Published on:
25 Sept 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
