
'टोटी चोर' के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव, पत्रकार को बता दिया भाजपा का एजेंट, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के दौरान राजनीति के अजब-गजब रंग और ढंग देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकार से कहा आप इतने मंहगे चश्मे पहने है और बीजेपी के एजेंट लगते हो। वे यहीं तक नहीं रूके बल्कि अपने सिक्युरिटी गार्ड से कहा कि इनकी नाम पता पूछकर फोटो भी खींचों।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव पन्ना जिले के अजयगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी महेंद्र पाल वर्मा के समर्थन में चुनाव प्राचर में पहुंचे थे। सभा के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान एक पत्रकार ने सवाल दागा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आपको टोटी चोर बोलते है। इतना सुनते ही वे आगबबूला हो गए। उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सिक्युरिटी गार्ड से कहा इनकी फोटो खींच लो।
सपा ने की जांच की मांग
वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार के भेष में आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्ति के पहुंचने का आरोप लगाया जा रहा है। मामले को लेकर सपा की ओर से जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति। मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया ?
Published on:
10 Nov 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
