29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोट के लिए निकाल रहे जागरुकता रैली

वोट के लिए निकाल रहे जागरुकता रैली

2 min read
Google source verification
 Awareness rally for votes

Awareness rally for votes

पन्ना। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही जिलेभर में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। आगामी दिनों इनमें और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। फिलहाल यह तेजी प्रशासन की ओर से आ रही है। कहीं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं तो कहीं पर जागरुकता रैलियां निकालवाई जा रही हैं।

मतदान जागरुकता संबंधी विषयों को लेकर स्कूलों और कॉलेजों में परिचर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज पर नजर रखने के लिए भी प्रशासन लगतार तैयारियां कर रहा है।

अपर कलेक्टर ने बताया है कि विधानसभा निवार्चन 2018 के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित निर्वाचन कैलेंडर में पुलिस पर्सनल का चुनाव के संदर्भ में प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रावधान है। उन्होंने एसपी से पुलिस पर्सनल को प्रशिक्षण दिलाए जाने के लिए कहा है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी के लिए कक्ष स्थापित

चुनाव के दौरान विभिन्न समाचार चैनलों में प्रसारित होने वाली खबरों और कंटेंट पर नजर रखने के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है।

इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित खबरों पर नजर रखने इलेक्ट्रानिक मीडिया निगरानी कक्ष की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई है। कलेक्टर खत्री ने समस्त केबल नेटवर्क संचालक को विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के पालन करने के निर्देश दिए हैं।

समस्त सहकारी संस्थाएं आदर्श आचार संहिता का पालन करें

सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने बताया, प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 6 अक्टूबर से प्रभावशील है। जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है।

उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. को लेख किया है कि जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को अपने स्तर से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी करें।

मतदान के संबंध में स्कूलों से लिए जाएंगे संकल्प पत्र

अपर कलेक्टर ने कहा, विस चुनाव के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित निर्वाचन कैलेंडर में स्वीप के अन्तर्गत सभी विद्यालयों द्वारा सहभागिता की जानी है। उन्होंने विद्यालय से संकल्प पत्र प्राप्त कर पु़िष्ट विषयक प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

अपर कलेक्टर ने बताया, विस चुनाव के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्धारित निर्वाचन कैलेंडर में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में सूचना केन्द्र स्थापित करने के निर्देश हैं।

मेरा मत मेरा अधिकार विषय पर परिचर्चा

नगर के छत्रसाल कॉलेज में मेरा मत मेरा अधिकार विषय पर परिचर्चा का आयोजन प्राचार्य डॉ. सीएम अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस परिचर्चा में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने मेरा मत मेरा अधिकार विषय पर अपने विचार व्यक्त कर निष्पक्ष मतदान को लोकतंत्र की एक अनिवार्य आवश्यकता बताया।

अमानगंज में मनाया गया पिंक डे

मतदाताओं को जागरूक करने के हो रही गतिविधियों के तहत गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज नगर परिषद में 11 अक्टूबर का दिन पिंक डे के रूप में मनाया गया। इसमें युवाओंं ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी ली। इससे पहले मुख्यालय पर निर्वाचन थीम पर रंगोली, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

पवई में निकाली रैली

विस चुनाव मद्देनजर पवई में दिव्यांगों के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर दिव्यागजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सुगम मतदान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक-एक ट्राइसिकल और व्हीलचेयर बांटी गई। जिपं सीइओ गिरीश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, जिले का वोट प्रतिशत बहुत कम है। हमें सौ प्रतिशत मतदान करना है।