29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी में दिखा लोकतंत्र का रंग

मेहंदी में दिखा लोकतंत्र का रंग

2 min read
Google source verification
news

Color of democracy showing in Mehndi

पन्ना। दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प, ट्राइसाइकिल की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग सहयोगियों का चयन किया गया है।

दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदाता पर्ची भी उपलब्ध कराई जाएगी। उनकी सुविधा के लिए नवीन इवीएम मशीन की बैलेट यूनिट में अभ्यर्थियों की क्रम संख्या ब्रेललिपि में भी अंकित की है। जनपद पंचायत द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरुकता शिविर पहाड़ीखेरा में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद सीइओ तपस्या जैन ने दिव्यांग मतदातओं को सुगम मतदान की प्रक्रिया बताई और उन्हें जागरूक किया।

भारतीय सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मेघा बगौरा द्वारा दिव्यांगों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया गया। राकेश पटेल द्वारा दृष्टिबाधित दिव्यांगों को ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण दिया गया। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करवाने का अभ्यास करवाया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता

नगर के प्राथमिक शाला आगरा मोहल्ला में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षिकाओं ने भी उत्साह दिखाया। मेहंदी की डिजाइन में छात्राओं ने लोकतंत्र के रंग को हथेली पर उकेरा। मतदाता जागरुकता और विधानसभा निर्वाचन थीम पर भिन्न-भिन्न तरह की डिजाइन बनाई गई।

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान नवागत डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला आगरा मोहल्ला सहित शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

जनप्रतिनिधि के निवास पर नहीं हो शासकीय संपत्ति

आदर्श आचरण संहिता के पालन में किसी भी जनप्रतिनिधि के निवास पर शासकीय संपत्ति नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर मनोज खत्री ने सभी जनपद सीइओ से कहा है, ग्राम पंचायतों की विभिन्न संपत्ति जैसे कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेलीविजन सेट एवं अन्य मशीनी उपकरण आदि सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि अपने निवास पर उपयोग कर रहे हो, इसका संभावना है।

यह समस्त सम्पत्ति शासकीय ग्राम पंचायत कार्यालय में ही स्थापित होना चाहिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के पालन में समस्त जनपद पंचायत को शासकीय सम्पत्ति किसी भी जनप्रतिनिधि के निवास पर नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

नोडल अधिकारियों की बैठक

विधानसभा निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा हेतु एवं निर्वाचन आयोग के नवीन दिशानिर्देशों से अवगत कराने हेतु कलेक्टर मनोज खत्री द्वारा नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। किसी तरह की परेशानी आने पर तत्काल सूचित करें।

सौंपे गए दायित्व के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के साथ-साथ मतगणना स्थल पर भी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। इवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के न खोला जाए। आवश्यकता पडऩे पर शील्ड स्ट्रांग रूम को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही खोला जाए।

घुटेही में निकाली जागरुकता रैली

पवई। जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत घुटेही में मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं ने गांव में रैली निकालकर लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया। इसके साथ ही लोगों को इवीएम एवं वीवीपैड के बार में जानकारी दी गई। इस दौरान पंचायत सचिव अनिल सक्सेना, बीएलओ राम प्रताप यादव, शिक्षक बाबूलाल बर्मन, विश्वनाथ सिंह, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि लोग मौजूद रहे।