
Forest watchman Kidnapping case: Panna jila se hua apaharan
सतना/बृजपुर। पन्ना-सतना जिले के सीमावर्ती इलाके में शनिवार की शाम अपहृत चौकीदार को नकाबपोश डकैतों ने दूसरे दिन करीब 24 घंटे बाद छोड़ दिया। रविवार को वहां से छूटने के बाद वह डरा सहमा अपने गांव पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। अपहृत के छूटे जाने की जानकारी लगने के बाद एसपी विवेक सिंह और डीआइजी अनिल महेश्वरी पहाड़ी खेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। पीडि़त भी चौकी पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जाकनारी एसपी और डीआइजी को दी।
ये है मामला
पीडि़त चौकीदार ने एसपी विवेक सिंह को बताया कि नकाबपोश हथियारबंद बदमाश क्षेत्र से एक मास्टर का अपहरण करना चाहते थे। बदमाशों ने धोखे से उसे उठा लिया था। पीडि़त के मुताबिक बदमाशों ने पूरी रात उसे अपने साथ बिरहावन के बियावन जंगल में घुमाया। रविवार की शाम लगभग 4.30 बजे घर वापसी हेतु जंगल में ही छोड़ दिया। उसने बताया कि बदमाशों ने ले जाते वक्त उसके साथ थोड़ा बहुत मारपीट भी की।
किस मास्टर का अपहरण करना चाहते है बदमाश
फिर मास्टर की जगह धोखे से मेरी पकड़ होने की बात कुबूल करते हुए मुझे देर शाम तक रिहा कर दिया। बदमाश किस मास्टर का अपहरण करना चाहते थे, फिलहाल इस बात की चर्चा उन्होंने मेरे सामने नहीं की। उसने इतना जरूर बताया कि बदमाश उसके कब्जे से नगदी सिर्फ 9०० रुपए के अलावा कीमती एक मोबाइल छीन ले गए और नए जूते भी उतरवा लिया।
मारपीट कर ले गए थे साथ
सतना जिले की सीमा से शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक वन चौकीदार रामनरेश वल्द गेंदालाल खैरवार (37) का चपहा नाला के पास से अपहरण कर लिया। अपहरण की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के पूर्व दुस्साहसी डकैतों द्वारा बाइक सवार तीन युवकों के साथ मारपीट कर उसे अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से पन्ना और सतना जिले की पुलिस में हड़कम्प मच गया था।
Published on:
05 Nov 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
