27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम समाज ने खुद जमींदोज करवाया मदरसा, भाजपा सांसद को भेजी थी शिकायत

government land: सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को सब्बल-हथौड़ों से ढहा दिया गया। इस अवैध मदरसे की शिकायत खुद मुस्लिम समाज के लोगों ने की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

पन्ना

image

Akash Dewani

Apr 12, 2025

illegal madrasa built on government land was demolished in panna

government land: मध्य प्रदेश के पन्ना की बीड़ी कॉलोनी में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसे को शुक्रवार को ढहा दिया गया। मदरसे के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने ही शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में सांसद वीडी शर्मा का बयान सामने आने के बाद राजस्व अमले द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद ने बताया कि अब्दुल रऊफ कादरी बाहरी व्यक्ति है। उसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध मदरसा बनाया था, जहां संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।

सांसद वीडी शर्मा से की शिकायत

लोगों ने सांसद वीडी शर्मा से शासकीय भूमि पर अवैध मदरसे की शिकायत दर्ज कराई थी। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सांसद के निर्देश के बाद राजस्व का अमला शुक्रवार दोपहर बीड़ी कॉलोनी पहुंचा। सरकारी जमीन पर बनाए गए मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़े - पेट्रोल पंप मालिक ने कहा 'नो स्मोकिंग', युवकों ने चाकुओं से कर दिया हमला, वीडियो वायरल

देर रात कोतवाली में महिलाओं का प्रदर्शन

इधर, एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं एकजुट होकर शुक्रवार देररात पुलिस थाना कोतवाली पन्ना पहुंचीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग हमारे साथ छेड़खानी करते हैं। विरोध करने पर धमकी देते हैं कि अभी मदरसा गिरवाया है अब तुम लोगों के घर गिरवा देंगे। शिकायतकर्ता सभी महिलाएं पुराना पन्ना की हैं। महिलाओं ने कहा कि अब्दुल हमीद, एजाज खान पिन्टू सहित अन्य रोजाना परेशान करते हैं। कहते हैं कि तुम लोगों का हम जीना दूभर कर देंगे। महिलाओं ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।