23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूर पर मेहरबान किस्मत, 10 दिन में मिले 2 चमचमाते हीरे

mp news: उथली खदान से 10 दिनों के अंदर मजदूर को मिले दो अच्छी क्वालिटी के हीरे...।

2 min read
Google source verification
diamonds

mp news: मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमकाई है। इस मजदूर पर किस्मत बीते 10 दिनों में दूसरी बार मेहरबान हुई है और उसे एक के बाद एक दो हीरे मिले हैं। दोनों हीरे अच्छी क्वालिटी के हैं जिन्हें मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है और अब उन्हें अगली नीलामी में रखा जाएगा। 10 दिन में दो हीरे मिलने से मजदूर व उसका परिवार बेहद खुश है और भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा है।

छतरपुर के रहने वाले मजदूर रामाधीन पटेल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पटी में उथली खदान ली थी। पति-पत्नी खदान में काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। फिर एकाएक उन पर किस्मत मेहरबान हुई और 10 दिनों के अंदर दो हीरे उन्हें मिले। एक के बाद एक दो हीरे 10 दिनों में मिलने से रामाधीन के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। जो हीरे उन्हें मिले हैं उनमें से एक हीरा 1 कैरेट 77 सेंट और दूसरा 1 कैरेट 19 सेंट का है।


यह भी पढ़ें- मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…

मजदूर रामाधीन ने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। हीरा कार्यालय के मुताबिक दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के है। हीरो को जांच के बाद उन्हें जमा कर लिया गया है और आगामी नीलामी में उन्हें रखा जाएगा। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 से 28 मार्च तक जिले की खदानों में तीन माह में कुल 10 हीरे मिले हैं। जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट बताया जा रहा है। सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा किये गए हैं।

यह भी पढ़ें- माता-पिता को गोले में बैठाकर लड़की को कमरे में ले गया तांत्रिक और फिर…