
कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने रास्ते में रुककर दिव्यांग की मदद की
पन्ना. मानवीयता और संवेदनशीलता अब खत्म हो गए शब्द लगते हैं. खासतौर पर प्रशासनिक अधिकारियों में तो ये गुण मानो गुम ही हो चुके हैं. हालांकि एक आईएएस ने इस बात को झुठला दिया है. जब उन्हें एक दिव्यांग सड़क पर रेंगते दिखाई दिया तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर उसका हालचाल जाना. इतना ही दिव्यांग के लिए ट्राई साईकिल देने के भी अधिकारियों को तुरंत निर्देशित कर दिया.
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए न केवल दिव्यांग की मदद की बल्कि अन्य लोगों के समक्ष मानवीयता की भी अनूठी मिसाल पेश कर दी है. इस घटना की जिसे भी जानकारी मिल रही है वह कलेक्टर की रास्ते में रुककर दिव्यांग की मदद करने की तारीफ कर रहा है. जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर जब देवेन्द्रनगर दौरे पर जा रहे थे तब यह घटना हुई.
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सोमवार को देवेंद्रनगर जा रहे थे तभी उन्हें रास्ते में बहेरा सकरिया के पास दोनो पैरों से दिव्यांग व्यक्ति सड़क पर रेंगते हुए जाता दिखाई दिया. यह देख कलेक्टर ने अपनी गाड़ी रुकवाई एवं दिव्यांग के पास जाकर उसका हालचाल जाना. दिव्यांग व्यक्ति ने बताया उसकी ट्राई साइकिल टूट चुकी है इसलिए वह इस प्रकार रेंगकर चल रहा है.
उसने बताया कि वह मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा है. दिव्यांग दरअसल राजादहार श्री हनुमानजी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहा था. उसकी बात सुनकर कलेक्टर संजय कुमार ने तुरंत दिव्यांग व्यक्ति की आर्थिक मदद की. उसे ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया एवं एक बाइक सवार को रोककर दिव्यांग व्यक्ति को मंदिर तक छोड़ने के लिए कहा.
Updated on:
28 Sept 2021 02:44 pm
Published on:
28 Sept 2021 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
