
road widening dispute panna traders protest panna (फोटो- सोशल मीडिया)
MP News: पन्ना जिले में सिमरिया का व्यापारी संघ सड़क के चौड़ीकरण (road widening ) के विरोध में इन दिनों सड़क पर है। पहले सिमरिया में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया और अब गुरुवार को सैकड़ों व्यापारी पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद वीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि सड़क के दोनों तरफ 15-15 फीट सड़क निर्माण किया जाना है। मुख्य मार्ग की 200 दुकानें तोड़ दी जाएंगी। इससे व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन में व्यापारी संघ ने दुकानों को तोड़े बगैर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
गौरतलब है कि दमोह-पन्ना एसएच-55 का निर्माण ग्राम-सिमरिया में मुख्य बाजार और रहवासी बस्ती के अंदर से होना प्रस्तावित है। इसमें 12 मकान और करीब 200 दुकानें चपेट में आ रही हैं। इनमें से 52 जन भागीदारी की, 50 प्राइवेट 50 ग्राम पंचायत और 17 जगदीश स्वामी मंदिर की दुकानें तोड़ दी जाएंगी।
व्यापारी संघ और ग्रामीणों ने सांसद वीडी शर्मा से कहा कि अगर 30 मीटर सड़क का चौड़ीकरण की जगह नगर से बायपास या लाईओवर बनवाकर दुकानें बचा दी जाएं तो हमारा व्यापार प्रभावित नहीं होगा। हम ग्रामवासी भी सड़क चौड़ीकरण और विकास के पक्ष में हैं, मगर बाजार और ग्रामवासी भी सुरक्षित रहें, यह भी जरूरी है। इसके लिए चाहिए कि सरकार वैकल्पिक दिशा में विचार करे।
Published on:
19 Sept 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
