8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election 2025 : दो चरणों में होगा बिहार का चुनाव, 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Anand Shekhar

Oct 06, 2025

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 243 सीटों वाले बिहार में इस घोषणा के साथ ही चुनावी हलचल और राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर पहुंच जाएंगी। चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके बाद अब सरकारी घोषणाओं और उद्घाटनों पर रोक लग गई है। यह चुनाव एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर का मैदान बनेगा, वहीं जन सुराज पार्टी जैसी नई ताकतें मुकाबले को रोचक बना रही हैं। इससे पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

प्रमुख घटनाएँ

2025-10-06 10:07:41 pm

2025-10-06 05:04:11 pm

पोलिंग स्टेशन पर होगी मोबाइल जमा करने की सुविधा

2025-10-06 04:53:25 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE

bihar election

 

2025-10-06 04:52:39 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE

2025-10-06 04:52:07 pm

कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव

2025-10-06 04:47:59 pm

250 सीटों पर घोड़ों से निगरानी 

2025-10-06 04:35:59 pm

बिहार चुनाव दो चरण में होंगे

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

2025-10-06 04:32:24 pm

Bihar Election 2025 Live Updates: दो चरणों में होगा बिहार का चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाताओं कि संख्या जान कर अचरज होगा, बिहार से ज्यादा मतदाता सिर्फ 10 या 11 देशों में ही होगी। बिहार का चुनाव मदर ऑफ ऑल इलेक्शन है। बिहार के चुनाव दो चरणों में होगा। 

2025-10-06 04:31:27 pm

मतदान केंद्र पर मिलेगी कौन कौन सी सुविधा

2025-10-06 04:30:11 pm

चुनाव संबंधित दिक्कत के लिए इस नंबर पर कर सकेंगे कॉल

2025-10-06 04:27:08 pm

मतदान कक्ष के बाहर रखना होगा फोन

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट कि गिनती EVM कि लास्ट दो राउंड की गिनती से पहले खत्म करनी होगी।  किसी भी पोलिंग स्टेशन के ठीक बाहर कोई भी मतदाता अपना मोबाइल फोन जमा करा सकता है। इसके बाद वोट करने के बाद इसे लेकर वापस जा सकता है।

2025-10-06 04:25:52 pm

15 दिन में मिलेगा वोटर आईडी - CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नए जुड़े हैं, उन्हें नए वोटर कार्ड मिलेंगे। पहले वोटर कार्ड मिलने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब यह 15 दिनों के अंदर मिल जाएगा।

2025-10-06 04:11:55 pm

बिहार चुनाव से 17 नए बदलाव होंगे लागू

निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव में इस बार 17 नए बदलान किए हैं। जिसमें

  1. बूथ स्तरीय एजेंट का प्रशिक्षण
  2. बूथ स्तरीय अधिकारी का प्रशिक्षण
  3. पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण
  4. विशेष गहन पुनरीक्षण
  5. चुनाव से जुड़े अधिकारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि
  6. 15 दिनों में ईपिक मिलेगा
  7. बीएलओ के फोटोयुक्त आईडी
  8. मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा करने की सुविधा
  9. स्पष्ट मतदाता सूचना पर्ची
  10. वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म-ईसीआईनेट
  11. मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता
  12. उम्मीदवारों के स्टॉल बूथ के सौ मीटर के बाहर होंगे
  13. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
  14. ईवीएम बैलेट पेपर को लेकर दिशा-निर्देश संशोधित
  15. अंतर की स्थिति में वीवीपैट गणना को अनिवार्य बनाया
  16. पोस्टल बैलेट की गिनती प्रक्रिया को सरल किया
  17. डिजिटल इंडेक्स कार्ड एवं रिपोर्ट

2025-10-06 04:11:05 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: 30 सितंबर को जारी हुई फाइनल वोटर लिस्ट - CEC

CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद दावा और आपत्ति के लिए एक महीने का वक्त दिया। 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी गई। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में होने वाले चुनाव सबसे अच्छे चुनाव होंगे ऐसी चुनाव आयोग की मंशा है। इसके लिए चुनाव आयोग सभी का सहयोग अपेक्षित करता है।

2025-10-06 04:06:58 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: थोड़ी देर में चुनाव का ऐलान

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होगा। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है।

2025-10-06 04:04:03 pm

बिहार विधानसभा 2020 के नतीजे

 

Bihar Chunav 2025 LIVE

2025-10-06 03:57:11 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में NDA बहुत मजबूत है - चंपई सोरेन 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने कहा है कि आज चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन को बेहद मजबूत बताते हुए कहा कि इस बार भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने की पूरी उम्मीद है। चंपई सोरेन ने बिहार की राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा कि एनडीए की विजय से राज्य में स्थिरता और विकास को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

2025-10-06 03:49:20 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस बोली- पहले ही हो जानी चाहिए थी चुनाव की घोषणा

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, परन्तु अब हो रही है। वे कहते हैं कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में है और बिहार भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। रंजीत रंजन ने कहा कि चाहे चुनाव एक चरण में हों या दो, इस बार बिहार के मतदाता मुद्दों पर वोट करेंगे। खासतौर पर अपराध, शिक्षा और पेपर लीक जैसे विषय मतदाताओं के लिए अहम रहेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से यह ध्यान नहीं दिया जाता कि लोगों को कब सुविधा मिलती है, बल्कि देखा जाता है कि भाजपा को कब सुविधा होती है।

2025-10-06 02:52:32 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: 200+ सीटें जीतेगी NDA - नितिन नबीन

बिहार चुनाव के लिए NDA में सीटों के बंटवारे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "सीटों के बंटवारे पर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की NDA के सभी दलों के बड़े नेताओं के साथ बात हो रही है। बहुत जल्द इस पर निर्णय हो जाएगा। हमारे सभी दलों का नेतृत्व इस पर सही निर्णय लेने में सक्षम है। हमारा लक्ष्य 200+ सीटें जीतने का है।"

2025-10-06 02:32:30 pm

Bihar Election 2025 Live Updates: पटना में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

2025-10-06 02:11:41 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार की 243 सीटों पर लड़ेगी AAP

आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यह सूची सोमवार को एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी की गई। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार किए गए मॉडल के आधार पर चुनाव में भाग लेगी, जो पहले से दो अन्य राज्यों में सफल रहा है। पार्टी ने बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बताया है, जिनके समाधान के लिए वे अपनी लड़ाई लड़ेंगे।

2025-10-06 02:01:07 pm

Bihar Election 2025 Live Updates: आज नहीं तो कल होगी चुनाव की घोषणा - तेजस्वी यादव 

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नहीं तो कल चुनाव की घोषणा होनी ही है। वहीं पटना मेट्रो के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि अब चुनाव होगा तो ये सब होता ही रहेगा

2025-10-06 01:59:12 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: हमारे नेता उत्साहित हैं - जदयू प्रदेश अध्यक्ष 

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "हम लोग आचार संहिता का इंतजार नहीं कर रहे। NDA कार्यकर्ता सम्मेलन सभी विधानसभाओं में हुआ है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो जाए। सीटों के बंटवारे को लेकर बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। प्रेस को जल्द सूचित कर देंगे।"

2025-10-06 01:58:12 pm

Bihar Election 2025 Live Updates: एनडीए ने 20 सालों तक बिहार को लूटा- RJD

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली में कहा, “महागठबंधन पूरी तरह तैयार है। हमारे नेता तेजस्वी यादव साल के 365 दिन जनता के बीच रहते हैं और उनकी आवाज उठाते हैं। इस बार लड़ाई सरकार बनाने की नहीं, बल्कि बिहार बचाने और बिहार बनाने की है। NDA ने 20 साल तक बिहार को लूटा है और इस सरकार का जाना तय है।”

2025-10-06 01:57:17 pm

Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव से लागू होगी नई मानक संचालन प्रक्रिया

मुख्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को बताया था कि बिहार की मतदाता सूची को 22 वर्षों बाद विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए अपडेट किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत कई नई पहल शुरू की गई हैं, जिन्हें पूरे देश में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 17 नई पहलों में नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी शामिल है, जिसके तहत मतदाता बनने के 15 दिनों के अंदर पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा कराने की भी सुविधा मिलेगी, जिससे मतदान प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगी।

बड़ी खबरें

View All

पटना

बिहार न्यूज़