3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना

चंदन मिश्रा हत्याकांड : बेखौफ एंट्री.. बंदूक निकाली और फिर.. पटना मर्डर का चौंकाने वाला CCTV

वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई फिल्म है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या करने वाले बदमाशों के चेहरे पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है.

Google source verification

पटना

image

Darsh Sharma

Jul 17, 2025

बिहार (Bihar) में गुंडाराज किस कदर हावी हो गया है.. इसका जीता जागता उदाहरण पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) का वो सीसीटीवी है.. जिसमें पांच शूटर बेखौफ अस्पताल में एंट्री लेते है.. कमरा नंबर 209 में भर्ती गैंगस्टर को शूट करते है और दिनदहाड़े मर्डर कर आसानी से फरार हो जाते हैं। पटना के पारस हॉस्पिटल में मर्डर का सीसीटीवी (Patna Paras Hospital CCTV Video) सामने आया है। एक मिनट 44 सैकंड का सीसीटीवी बिहार में सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के मुंह पर करारा तमाचा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह ये पांच बदमाश बड़े आराम से पारस अस्पताल में घुसते हैं और कमरा नंबर 209 की तरफ आते है। इसके बाद एक-एक कर सभी बदमाश चंदन मिश्रा के कमरे में घुस जाते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर देते हैं। वीडियो में बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. यानी पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान होगा. पांच में से चार बदमाशों के सिर पर टोपी है. एक बदमाश जो सबसे आगे है उसने टोपी नहीं पहनी है. हत्या के बाद बड़े आराम से एक-एक कर सभी मौके से फरार हो जाते हैं।