
डिप्टी मेयर रामबालक पासवान डांसर के साथ। फोटो वायरल
Bihar News सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामबालक पासवान का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में समस्तीपुर के डिप्टी मेयर और जनसुराज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी को कथित रूप से शराब के साथ दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग डिप्टी मेयर से कई सवाल पूछ रहे हैं। वीडियो निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है। वीयियो के वायरल होने के बाद कई लोग जनप्रतिनिधि की मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो में डांसर उप‑मेयर के बगल में बैठकर नाचती दिख रही है। हालांकि, डिप्टी मेयर ने डांसर के बगल में बैठने से पहले थोड़ा असहजता दिखाई, लेकिन कुछ ही देर में वह सामान्य हो गए। उनके सामने एक व्यक्ति शराब की बोतल हाथ में लेकर शराब परोसता और साथ‑साथ डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो में डिप्टी मेयर के आस‑पास के लोग भी शराब पीते दिख रहे हैं, और वह अपने पर्स से किसी को पैसे निकालते हुए देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह वीडियो समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किसी मांगलिक कार्यक्रम का है।
डिप्टी मेयर ने वीडियो के वायरल होने के बाद कहा कि शराब पीने वाले या डांसर से मेरा कोई लेना‑देना नहीं है। मैं वहाँ एक मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित था, इसलिए गया था। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
Published on:
05 Dec 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
