
CG Naxal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को पीएचक्यू में राज्य पुलिस और गृह विभाग के अफसरों की हाई लेवल बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक की कार्रवाई और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही चलाए जा रहे ऑपरेशन सरेंडर, मारे गए नक्सलियों और आगामी रणनीति की जानकारी ली।
बैठक के दौरान अफसरों ने पिछले 7 महीनों में चलाए गए ऑपरेशन, प्रभावित इलाकों में किए गए विकास कार्यों के साथ ही उपलब्ध संसाधनों और वर्तमान स्थिति का ब्योरा दिया। साथ ही सीएम (CG Naxal News) को बताया कि लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन के कारण नक्सली बैकफुट पर आ गए है। फोर्स के जवाब लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है। इसके कारण कुछ इलाकों तक ही वह सिमट गए है।
बारिश के बाद पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर बढ़ा अभियान चलाने की योजना (CG Naxal News) बनाई गई है। इसकी रणनीति तय करने के लिए जल्दी ही बैठक होगी। बैठक में डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा और नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अफसर मौजूद थे।
CG Naxal News: बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में नक्सल मामले को लेकर सरकार के प्रजेंटेशन पर भी चर्चा हुई। इसके पहले मुख्यमंत्री ने निवासस्थल पर पुलिस अफसरों की बैठक ली थी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास में नक्सल ऑपरेशन व अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
Published on:
22 Aug 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
