30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 30 अप्रैल को पंचायत सचिव संघ दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगे?

Kanker News: पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर विगत 17 मार्च से हड़ताल पर है। मांग पूरी नहीं होने कि स्थिति में मंगलवार को मंत्रालय घेराव करने की चेतावनी दी गई थी...

2 min read
Google source verification
CG News: 30 अप्रैल को पंचायत सचिव संघ दिल्ली के जंतर-मंतर में करेंगे प्रदर्शन, जानिए क्या है इनकी मांगे

CG News: पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर विगत 17 मार्च से हड़ताल पर है। मांग पूरी नहीं होने कि स्थिति में मंगलवार को मंत्रालय घेराव करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन मंत्रालय घेराव कार्यक्रम को संशोधित कर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे है। लबे समय से पंचायत सचिव की हड़ताल में रहने से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे है। वहीं ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित हो रहे है।

ब्लाक पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष कृष्णा कावड़े एवं सचिव रघुवर साहू ने बताया कि 2 अप्रैल से सभी ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 7 अप्रैल को जिला मुख्यालय में रैली ज्ञापन, 8 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन, 9 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालय धरना स्थल पर सदबुद्धि हेतु रामायण, 10 अपैल को महावीर जयंती हड़ताल स्थल में मानना।

11 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल, 12अप्रैल हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा पाठ, 13 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगा, 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती हड़ताल स्थल पर, 15 अप्रैल को क्रमिक हड़ताल के साथ सद्बुद्धि यज्ञ, 16 अप्रैल अनिश्चितकालीन हड़ताल में लगातार क्रमिक भूख हड़ताल, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस एवं दिल्ली रवाना एवं 30 अप्रैल जंतर मंतर दिल्ली में हड़ताल। इस प्रकार से रूपरेखा में प्रस्ताव पारित किया गया है।

यह भी पढ़े: CG News: बत्ती गुल, प्रदर्शन चालू… 23 पंचायतों ने चेताया, कहा- 10 दिन बाद होगा उग्र आंदोलन

मीडिया प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया है। बीते 7 जुलाई 2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति के बीच सभी के द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की अति आवश्यक मानते हुए जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 18 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उल्लेख किया था। आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात मिलेगा, लेकिन मांगों को दरकिनार किया।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकरण सिन्हा, ब्लाक मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, पंचायत सचिव दुकालू गोटा, झाड़ू राम गोटा, कृष्णा कावड़े, रामकरण सिन्हा, पूनम दर्रो, निधि राजपूत, रघुवर साहू, केशा राम कोरेटी, अनिल पटेल, बरन सिंह ऑचला, बरसन सलाम, तुलसी यदु, धनाजी ठाकुर, गीता राम निषाद, रत्ती राम कावड़े, बज्जू राम पोटाई, बसंती नेताम, रामसेवक तेता, दीनानाथ वट्टी, आसमनी ध्रुव, कौशिल्या शोरी, हीरामन कोरेटी, संजय मरकाम, बलदेव हिड़ामी, फूलसिंह विश्वकर्मा, पवन कोर्राम, रूबी चौधरी, बलिराम पोया, सामबती मरकाम, संतोषी मंडावी, सुनीता सेवता, हीरामन कोठारी, जागेश्वर दर्रो, महेश कोड़ोपी, डीगेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

Story Loader