scriptयूट्यूब चैनल से गेमिंग स्किल सिखा रहे सुमित मल्लाबडे | Sumit Mallabade is teaching gaming skills from YouTube channel | Patrika News
पत्रिका प्लस

यूट्यूब चैनल से गेमिंग स्किल सिखा रहे सुमित मल्लाबडे

ऑनलाइन गेमिंग यूट्यूबर कॅरियर के बारे में की बात

Oct 25, 2021 / 10:56 pm

Anurag Trivedi

यूट्यूब चैनल से गेमिंग स्किल सिखा रहे सुमित मल्लाबडे

यूट्यूब चैनल से गेमिंग स्किल सिखा रहे सुमित मल्लाबडे

जयपुर. अपने टैलेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तो पहुंचाने के लिए आज यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। डांस, एक्टिंग, सिंगिंग, कुकिंग हर तरह के बेहतर टैलेंट को इस प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है। इन सबके अलावा गेमिंग चैनल भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे ही एक गेमर यूट्यूबर सुमित मल्लाबडे यूट्यूब पर अपने तेजी से बढ़ते फॉलोअर्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। सुमित अपने यूट्यूब चैनल से इस स्ट्रीम में अपना कॅरियर बना रहे यूथ्स को गेमिंग की स्किल्स सिखा रहे हैं। उन्होंने पत्रिका प्लस के साथ ऑनलाइन गेमिंग यूट्यूबर कॅरियर के बारे में बात की।
दूसरे देशों में ऑनलाइन गेम में भाग लेने वाले एकमात्र इंडियन क्लैश यूट्यूबर


सुमित हैम्बर्ग, जर्मनी जैसी जगहों पर ऑनलाइन गेम में भाग लेने वाले एकमात्र इंडियन क्लैश यूट्यूबर हैं। सुमित एकमात्र इंडियन यूट्यूबर है जिसे क्लैश ऑफ क्लैंस गेम में चित्रित किया गया था। सुमित ने बताया कि ऑनलान गेमिंग के दौरान मैं 14,000 लाइव स्ट्रीमिंग व्यू हासिल करने में कामयाब रहा हूं। इसके अलावा सुपरसेल कंपनी जैसे समूहों से डवलपर एक्सेस हासिल करने वाला पहला इंडियन यूट्यूबर हूं।
ऑनलाइन गेम खेलने के लिए स्किल और तेज सोच की जरूरत

सुमित ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अच्छी स्किल के साथ तेज सोच की आवश्यकता होती है। आज पबजी और क्लैश ऑफ क्लंस जैसे गेम्स की लोकप्रियता के साथ, ऑनलाइन गेम खेलना एक नया स्टैंडर्ड बन गया है। यूथ्स को गेमिंग के स्किल सिखाते हुए उनके यूट्यूब पर इस समय 70 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका कहना है कि जल्द ही वे अपना प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे जहां न्यू कमर्स गेमिंग की बारीकियां समझ पाएंगे।

Home / Patrika plus / यूट्यूब चैनल से गेमिंग स्किल सिखा रहे सुमित मल्लाबडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो