
Winning after trailing 200 plus runs: ओल्ड टैफर्ड में भारतीय टेस्ट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)
Winning after trailing 200 plus runs: भारत बनाम इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लिश टीम ने तीन मुकाबलों के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी है। सीरीज को चौथा और अहम मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पहली 358 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। इस तरह उसने 186 रन की बढ़त बना ली है। माना जा रहा है कि तीसरे दिन मेजबान टीम भारत को 250 के आसपास का लक्ष्य दे सकती है। अगर वह ऐसा करने में सफल रही तो क्या भारत इस मुकाबले को जीत सकता है?
क्रिकेट के जानकार भले ही इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हो, लेकिन टीम इंडिया इससे पहले 274 रनों से पिछड़ने के बाद भी टेस्ट जीत चुकी है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 6 बार हुआ है, जब कोई टीम 200 से अधिक रनों से पिछड़ने के बाद जीती है। आइये आपको भी बताते हैं कि ऐसा कब-कब कौन सी टीमों ने किया है?
200 से ज्यादा रनों से पिछड़ने के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया की टीम उन सभी 6 मैचों का हिस्सा रही है, जो 200+ स्कोर से पिछड़ने के बाद भी जीते गए हैं। इनमें से तीन में पिछड़ने के बावजूद में ऑस्ट्रेलिया जीती है तो तीन में पहली पारी के आधार पर 200+ की बढ़त के बाद भी हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 200 रन से पिछड़ने के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी 2010 को 36 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडेंस गार्डन में 11 से 15 मार्च 2001 को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी 171 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बना डाले। टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 274 रन से पिछड़ गई थी। जहां से सभी को ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित लग रही थी। लेकिन उस मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन और राहुल द्रविड़ 180* रन बनाते हुए 657/7 के स्कोर पर पारी को घोषित कराया। फिर कंगारू टीम को 212 रन पर समेटते हुए 171 रन से अप्रत्याशित जीत दर्ज की।
291 रन- ऑस्ट्रेलिया (16 रन से जीता) बनाम श्रीलंका कोलंबो में (17 अगस्त 1992)
274 रन- भारत (171 रन से जीता) बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता में (11 मार्च 2001)
261 रन- इंग्लैंड (10 रन से जीता) बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी में (14 दिसंबर 1894)
236 रन- ऑस्ट्रेलिया (5 विकेट से जीता) बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन में (20 जनवरी 1950)
227 रन- इंग्लैंड (18 रन से जीता) बनाम ऑस्ट्रेलिया लीड्स में (16 जुलाई 1981)
206 रन - ऑस्ट्रेलिया (36 रन) बनाम पाकिस्तान सिडनी में (3 जनवरी 2010)
Published on:
26 Jul 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special News
ट्रेंडिंग
Exclusive Interview: असली खूबसूरती क्या है? संगीता बिजलानी का बेबाक बयान, जो हर लड़की को जानना चाहिए

