
पुरातात्विक इतिहास लिखने को तैयार रायपुर (Photo source- Patrika)
हिमांशु शर्मा/रायपुर के महादेव घाट के पास पुरातत्व विभाग को सर्वे के दौरान बड़ा ऐतिहासिक खजाना मिला है। यहां कुषाण काल के तांबे के 60 सिक्के और प्राचीन मिट्टी के बर्तन बरामद हुए हैं। सिक्कों पर हाथी और राजा की आकृतियां अंकित हैं, जिन्हें प्रथम से तृतीय शताब्दी का माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special News
ट्रेंडिंग
