LDA Anant Nagar: अनंत नगर योजना में पहले ही दिन दिखा जबरदस्त क्रेज, 332 प्लॉटों के लिए बिके 404 फॉर्म
Anant Nagar Housing Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अनंत नगर आवासीय योजना को पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 332 प्लॉटों के लिए एलडीए ने रजिस्ट्रेशन शुरू किया, जिसके पहले दिन ही 404 फॉर्म बिक गए। 18 लोगों ने अग्रिम राशि जमा कर पंजीकरण भी करा लिया। आवेदन 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे।