6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कमाल की परम्परा देखने को मिलती है इस शहर में, यहां महिलाओं में इसलिए लगती है मेहंदी व लच्छा लूटने की होड़

मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की।

3 min read
Google source verification
ladies gathered and celebrate gangour festival in ajmer

अजमेर. मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। सोमवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई थी। इसके मोदियाना गली में पहुंचने पर रातिजगा हुआ।  सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को भोग भी लगाया। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।

ladies gathered and celebrate gangour festival in ajmer

अजमेर. मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। सोमवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई थी। इसके मोदियाना गली में पहुंचने पर रातिजगा हुआ।  सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को भोग भी लगाया। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image
ladies gathered and celebrate gangour festival in ajmer

अजमेर. मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। सोमवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई थी। इसके मोदियाना गली में पहुंचने पर रातिजगा हुआ।  सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को भोग भी लगाया। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।

ladies gathered and celebrate gangour festival in ajmer

अजमेर. मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। सोमवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई थी। इसके मोदियाना गली में पहुंचने पर रातिजगा हुआ।  सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को भोग भी लगाया। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।

ladies gathered and celebrate gangour festival in ajmer

अजमेर. मोदियाना गली में मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। सोमवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई थी। इसके मोदियाना गली में पहुंचने पर रातिजगा हुआ।  सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को भोग भी लगाया। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image