5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं वाणिज्य में खैरथल की कंगना कौशलानी 99.20 प्रतिशत… जश्न में डूबा शहर …. देखें फोटो गैलेरी ….

खैरथल. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के नतीजे एकसाथ घोषित कर दिए। रिजल्ट में अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के कई बच्चों ने चौंकाने वाले परिणाम दिए हैं। खैरथल के एंजल एकेडमी स्कूल की छात्रा कंगना कौशलानी ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कंगना के पिता गौरव कौशलानी कपड़े के व्यापारी हैं। कंगना वाणिज्य वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉपर रही है। कंगना ने ङ्क्षहदी अनिवार्य और अंग्रेजी अनिवार्य में 99-99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अकाउंटेंसी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। बिजनेस स्टडी व मैथमेटिक्स में 99-99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कंगना ने कुल 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

May 24, 2025

कंगना कौशलानी के माता पिता को मिठाई खिलाते हुए।

कंगना कौशलानी

कंगना के घर में जश्र मनाते परिजन व अन्य लोग।

खैरथल. कंगना कौशलानी के परिजन खुशी में डांस करते हुए।

खैरथल में 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कंगना के घर में जश्र मनाते परिजन व अन्य लोग।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अलवर में जश्न मनाते एक स्कूल के विद्यार्थी।