
भोपाल @पत्रिका कैसे बचेंगे हमारे पेड़ पेड़ पर जगह जगह विज्ञापन के बोर्ड लगा रखे है तो वही सड़की के दुकानदार ने चारो साइड से तार बांध रखे है साड़ी टांगने के लिए

भोपाल @पत्रिका पत्रिका हरित प्रदेश मुहिम अभियान में जगह जगह पौधे लगवाए थे 2012 में लगाए गए पौधे आज बड़े पेड़ बन गए है इतने बड़े हो गए हैं दृश्य चिनार उपवन पार्क दानिश नगर

फेस पेंटिंग में प्रकृति के महत्व को समझाया गया है की किस प्रकार प्रकृति सबका पालन पोषण करती है ,और विश्व को सुंदर बनाती है और दूसरी और मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए इसका शोषण करता हैवातावरण को प्रदूषित करता है ,अंधाधुन पेड़ो को काटता है जिससे प्रकृति का हनन होता है और कई जीवी की जान भी जाती है

्य अपने स्वार्थ के लिए किस प्रकार प्रकृति का शोषण कर रहा है उसे इस चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। पेड़ो की अंधाधुन कटाई , प्राकृतिक स्थानों को प्रदूषित करना ,जीवो की हत्या करना ,आदि कारणों से प्रकृति का शोषण हो रहा है।