
Security Tips: अनजान वेबसाइट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचें।

Security Tips: कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। खुद को स्वयं होकर ठगों के पास न पहुंचाएं।

Security Tips: स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से इंटीमेट (अश्लील लाइव चैट) करने से बचे।

Security Tips: परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने की झांसा देने वाले व्यक्तियों खासकर +92 नबरों से होने वाले साइबर फ्रॉड पर तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें।

Security Tips: हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Security Tips: https//cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।