
अक्षय कुमार, गोविंदा और सलमान के साथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस Aarti Chabria शादी के बंधन में बंध गई हैं। आरती ने 36 साल की उम्र में Visharad Beedassy से शादी की।

बता दें कि Visharad Beedassy पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Aarti Chabri और Visharad Beedassy ने 24 जून को शादी की है।

शादी में आरती ने लाल लहंगा और हैवी ज्वैलरी पहनी थी। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आईं।