3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन सुपरस्टार, क्रिकेट से है प्यार, फिल्म और सीरीज में अपनी एक्टिंग से इस एक्टर ने कमाया नाम, पहचाना?

Saqib Saleem Birthday Special: फिल्म ’83’ में पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाने वाले एक्टर साकिब सलीम को फैंस और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। आइए जानते हैं साकिब सलीम की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 08, 2024

saqib_saleem_birthday_special.jpg

मॉडलिंग से शुरुआत कर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर साकिब सलीम एक पॉपुलर स्टार हैं। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्म-सीरीज में बेहतरीन काम कर लोगों का दिल जीता है।

saqib_with_sister_huma_qureshi.jpg

साकिब सलीम की बहन हुमा कुरैशी भी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं। साकिब हर भाई-बहन की तरह अपनी बहन हुमा के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। कई इंटरव्यू में दोनों के बीच बॉन्डिंग का पता भी चला है। वहीं, दोनों एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते रहते हैं।

saqib_saleem.jpg

साकिब ने ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ ,‘डिशूम’, ‘रेस 3’ और 'कॉमेडी कपल' जैसी फिल्म-सीरीज में काम कर खूब नाम कमाया है।

saqib_saleem_with_ranveer_singh.jpg

साकिब सलीम ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में भी काम किया। फिल्म में एक्टर ने पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में साकिब को फैंस और फिल्म क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया।

actor_saqib_saleem_pic_with_virat_kohli_.jpg

एक्टर को क्रिकेट खेलना काफी पसंद है। केवल इतना ही नहीं साकिब बचपन में किंग कोहली यानी विराट कोहली के साथ भी क्रिकेट खेल चुके हैं।