8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरिक्ष गोल्‍फ व्‍यू-1 : नोएडा की बेस्‍ट हाउसिंग सोसायटी, खूबसूरती व खासियत देखकर रह जाएंगे दंग

होम बायर्स गोल्‍फ व्‍यू-1 को नाजिर के तौर पर पेश करने से नहीं हिचक रहे हैं। आज हम आपको इस सोसायटी की खूससूरती और खासियत को से रूबरू करा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Antriksh Golf view-1

लाजवाब जॉगिंग ट्रैक व प्ले ग्राउंड फैसिलिटी इस सोसायटी की खूबसूरती को चार चांद लगाने में इसका जॉगिंग ट्रैक, पार्क और बच्‍चों के लिए बना प्‍ले ग्राउंड का अहम योगदान है।

Antriksh Golf View-1

ग्रीन फील्‍ड और फव्‍वारे का अपना ही आकर्षण सोसायटी में ग्रीनरी का खासा ख्‍याल रखा गया है। साथ ही फव्‍वारे का अपना ही आकर्षण है।

Antriksh Golf View-1

मेट्रो पकड़ने की टेंशन ही नहीं इस सोसायटियों के पास से चुपचाप नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्‍टेशन गुजर रही है। साल के अंत तक यह मेट्रो लाइन शुरू हो जाएगी। यानी, कनेक्टिविटी की टेंशन खत्‍म।