तीर्थ पर कब्जे को लेकर जैन समाज ने निकाली रैली
विश्व जैन संगठन 21 आपका हार्दिक अजिनंदन करता है। इंदौर। जैन समाज के तीर्थ गिरनार पर हुए कब्जे के विरोध को लेकर जैन समाज ने रैली निकाली। कॉलानी नगर से शुरू हुई रैली, बड़ा गणपति, राजबाड़ा से होते हुए रीगल तिराहे पर समाप्त हुई। ाहुल जैन का कहना है कि कुछ लोगों ने तीर्थ स्थल पर कब्जा कर लिया है और वहां पर तोड़फोड़ कर दी है। इसी को लेकर समाज विरोध कर रहा है। समग्र जैन समाज के बैनर तले यह रैली निकाली गई।