5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जयपुर की इस बाला का विवादों से रहा है गहरा नाता, पारदर्शी टॉप पहन खूब बटौरी सुर्खियां

जयपुर की इस बाला का विवादों से रहा है गहरा नाता, पारदर्शी टॉप पहन खूब बटौरी सुर्खियां...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 21, 2017

Jesse Randhawa

मॉडलिंग की दुनिया में 1999 में कदम रखने वाली जेसी रंधावा एक सफल मॉडल हैं और फ़ेमिना मिस इण्डिया 1994 प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ चुकी हैं।

Jesse Randhawa

जेसी का जन्म 11 अगस्त 1975 को जयपुर में मेहर और नरेन्द्र सिंह रंधावा के घर में हुआ।

Jesse Randhawa

जेसी फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी (सीजन 2) में भी भाग ले चुकी हैं, जहो वो उपविजेता के रूप में चुनी गईं थी।

Jesse Randhawa

वो पहली बार 2000 में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ में फि़ल्म ‘जंग‘ के गाने नजर आयीं थी। निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें अपनी फि़ल्म नो स्मोकिंग में आयटम नम्बर के लिए आमंत्रित किया। 2009 में आई फिल्म गुलाल में जेसी ने एक व्याख्याता की भूमिका निभाई है।

Jesse Randhawa

2009 में लक्मे इंडिया फैशन वीक में उनका नाम विवादों में तब आया जब वे एक पारदर्शी टॉप पहन रैंप पर उतर गई। मगर बाद में इस बात से यह कहते हुए मना कर दिया कि दुर्भाग्यवश उनका टॉप फिसल गया और जो कुछ भी हुआ वह एक संयोग था।

Jesse Randhawa

जेसी रंधावा का पहले एक फैशन मॉडल इन्द्र मोहन सुडान से विवाह हुआ था, जिन्हें तलाक देकर उन्होंने संदीप सोपारकर से शादी कर ली।

Jesse Randhawa