
मॉडलिंग की दुनिया में 1999 में कदम रखने वाली जेसी रंधावा एक सफल मॉडल हैं और फ़ेमिना मिस इण्डिया 1994 प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ चुकी हैं।

जेसी का जन्म 11 अगस्त 1975 को जयपुर में मेहर और नरेन्द्र सिंह रंधावा के घर में हुआ।

जेसी फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी (सीजन 2) में भी भाग ले चुकी हैं, जहो वो उपविजेता के रूप में चुनी गईं थी।

वो पहली बार 2000 में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ में फि़ल्म ‘जंग‘ के गाने नजर आयीं थी। निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें अपनी फि़ल्म नो स्मोकिंग में आयटम नम्बर के लिए आमंत्रित किया। 2009 में आई फिल्म गुलाल में जेसी ने एक व्याख्याता की भूमिका निभाई है।

2009 में लक्मे इंडिया फैशन वीक में उनका नाम विवादों में तब आया जब वे एक पारदर्शी टॉप पहन रैंप पर उतर गई। मगर बाद में इस बात से यह कहते हुए मना कर दिया कि दुर्भाग्यवश उनका टॉप फिसल गया और जो कुछ भी हुआ वह एक संयोग था।

जेसी रंधावा का पहले एक फैशन मॉडल इन्द्र मोहन सुडान से विवाह हुआ था, जिन्हें तलाक देकर उन्होंने संदीप सोपारकर से शादी कर ली।
