ढूंढाड़ परिषद की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर का स्थापना दिवस देखे तस्वीरें
जयपुर का स्थापना दिवस : ढूंढाड़ परिषद की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर का स्थापना दिवस (Foundation Day of Jaipur)मनाया गया। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष विजयपाल कुमावत, महामंत्री अजय विजयवर्गीय व सदस्य केदार शर्मा ने स्टेच्यू सर्किल पर जयपुर के संस्थापक माहाराजा सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। परिषद के सदस्यों ने केक भी काटा।-तस्वीरें दिनेश कुमार