9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान का वो अनोखा ‘महल’ जो 300 साल से अधिक समय से पानी में डूबा है

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवामहल, नाहरगढ़ का किला और आमेर के किले से लेकर कई खास पर्यटन स्थल हैं। इनमें से ही एक है जलमहल।

2 min read
Google source verification
jalmahal_rajasthan_jaipur.jpg

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवामहल, नाहरगढ़ का किला और आमेर के किले से लेकर कई खास पर्यटन स्थल हैं। इनमें से ही एक है जलमहल।

jal_mahal.jpg

जल महल जयपुर में मानसागर झील के मध्‍य स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल है। जलमहल का निर्माण 1699 के आसपास किया गया था।

jal_mahal4.jpg

इमारत और इसके चारों ओर की झील को बाद में 18वीं शताब्दी की शुरुआत में आमेर के महाराजा जय सिंह द्वितीय द्वारा पुनर्निर्मित और विस्तारित किया गया था।

jal_mahal3.jpg

अरावली की पहाड़ियों के तले स्थित जलमहल को मानसागर झील के बीचों-बीच होने के कारण 'आई बॉल' भी कहा जाता है।

jal_mahal_jaipur_1.jpg

इसके अलावा इसे कभी 'रोमांटिक महल' के नाम से भी जाना जाता था।

jal_mahal_jaipur.jpg

जलमहल की पाल पर हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

jal_mahal_patrika.jpg

पांच मंजिला जलमहल की सबसे खास बात ये है कि इसकी एक मंजिल ही पानी के ऊपर दिखता है बाकी की मंजिल पानी के नीचे हैं।

jal_mahal_pic.jpg

यही वजह है कि इस महल में गर्मी नहीं लगती। इस महल से पहाड़ और झील का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।