29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा. जल संकट की स्थिति कितनी विकराल होती जा रही है कि लोगों को पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात इंदिरा चौक पर चंपा तालाब, आदर्श नगर, अवस्थी चौक सहित अन्य मोहल्लों के लोगों ने चक्काजाम किया था। वहीं, खानशाहवली वार्डवासियों को पानी के लिए दूसरी बार चक्काजाम करना पड़ा। करीब 15 दिन पहले भी पानी के लिए लोग सड़क पर उतरे थे। शनिवार को एक बार फिर ये स्थिति बनी। खानशाहवली वार्ड में शनिवार को जल प्रदाय का दिन था। सुबह 6 बजे तक नलों में पानी नहीं आया तो लोग सड़क पर आ गए। बाल आश्रम के

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Riyaz Sagar

May 01, 2022

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा.अवस्थी चौराहा क्षेत्र में आक्रोशित महलिाओं व लोगों ने इंदिरा चौक पर चक्का जाम कर दिया।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा.अवस्थी चौराहा क्षेत्र में आक्रोशित महलिाओं व लोगों ने इंदिरा चौक पर चक्का जाम कर दिया।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा.अवस्थी चौराहा क्षेत्र में आक्रोशित महलिाओं व लोगों ने इंदिरा चौक पर चक्का जाम कर दिया।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा.अवस्थी चौराहा क्षेत्र में आक्रोशित महलिाओं व लोगों ने इंदिरा चौक पर चक्का जाम कर दिया।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा. खानशाहवली वार्डवासियों को पानी के लिए दूसरी बार चक्काजाम करना पड़ा। करीब 15 दिन पहले भी पानी के लिए लोग सड़क पर उतरे थे।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा. खानशाहवली वार्डवासियों को पानी के लिए दूसरी बार चक्काजाम करना पड़ा। करीब 15 दिन पहले भी पानी के लिए लोग सड़क पर उतरे थे।

एक शहर जो तरस रहा पानी के लिए

खंडवा. खानशाहवली वार्डवासियों को पानी के लिए दूसरी बार चक्काजाम करना पड़ा। करीब 15 दिन पहले भी पानी के लिए लोग सड़क पर उतरे थे।