14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पश्चिम बंगालः कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में देखें विशेष क्रिएटिविटी

महानगर की गलियों में उत्सव की रौनक देखने को मिल रही है। लोग विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर रहे हैं, जहां विभिन्न थीमों पर तैयार किए गए पंडालों में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। पंडालों में विशेष क्रिएटिविटी देखने को मिली रही है, जिसमें एक पंडाल ने सबका ध्यान खींचा है, यह पंडाल मेट्रो ट्रेन की थीम पर बनाया गया है।

महानगर के शोभाबाजार राजबाड़ी की दुर्गा प्रतिमा देखते लोग।

महानगर के शोभाबाजार राजबाड़ी की दुर्गा प्रतिमा देखते लोग।

महानगर के इंटाली की भव्य प्रतिमा।

महानगर के इंटाली की भव्य प्रतिमा।

महानगर के सियालदह स्टेशन पर ढाक बजाते ढाकी।

महानगर के सियालदह स्टेशन पर ढाक बजाते ढाकी।

महानगर के बेलेघाटा की भव्य प्रतिमा

महानगर के बेलेघाटा की भव्य प्रतिमा

महानगर के बेहला क्लब की भव्य प्रतिमा।

महानगर के बेहला क्लब की भव्य प्रतिमा।