
CG News: कार्यशाला का आयोजन – शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्प दंश पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विशेषज्ञ वक्ता – वनस्पति शास्त्र प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे और प्राणी शास्त्र प्राध्यापक शोभाराम यादव ने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

खतरनाक पुराने उपाय – कटाई, चूसना या झाड़-फूंक जैसे पारंपरिक उपाय खतरनाक बताए गए और इनसे बचने की सलाह दी गई।

जीवन बचाने का सही तरीका – वक्ताओं ने बताया कि सांपों की सही पहचान और समय पर एंटीवेनम उपलब्ध कराना ही सबसे प्रभावी समाधान है।

सर्प दंश की समस्या – बरसात के मौसम में कोंडागांव व आसपास के गांवों में सर्प दंश की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जो समय पर उपचार न मिलने पर जानलेवा हो सकती हैं।

CG News: बचाव के उपाय – झाड़ियों की सफाई, चूहों को घरों से दूर रखना, रात में टॉर्च का उपयोग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।