3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: छत्तीसगढ़ का गौरघाट जलप्रपात लोगों को खूब लुभा रहा, देखें तस्वीरें

CG Tourism: गौरघाट में ढलते सूरज की लालिमा जब झरने के पानी पर पड़ती है तो दृश्य अद्भुत हो जाता है। जिसे लोग कैमरों में कैद होकर यादगार बनाते हैं। पर्यटक कहते हैं कि जब समय मिलता है।

2 min read
Google source verification
Cg waterfoll

गौरघाट में ढलते सूरज की लालिमा जब झरने के पानी पर पड़ती है तो दृश्य अद्भुत हो जाता है। जिसे लोग कैमरों में कैद होकर यादगार बनाते हैं। पर्यटक कहते हैं कि जब समय मिलता है।

Cg waterfoll

अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ आते हैं। गौर घाट में कई बार घटनाएं हो चुकी है। हालांकि, जिला प्रशासन और वन विभाग पर्यटकों को आगाह करता है।

Cg waterfoll

गौरघाट सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि प्रकृति का एक अनमोल उपहार है। जिसे संरक्षित रखना हर पर्यटक की जिम्मेदारी है।

Cg waterfoll

गौर घाट जल प्रपात में सप्ताहभर से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। रोजाना पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुट रही है।

Cg waterfoll

नववर्ष के पहले दिन सुरक्षा को लेकर जवान तैनात रहे। उसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर कोई व्यवस्था नहीं है।

Cg waterfoll

बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से लगभग 20-22 किलोमीटर की दूरी पर गौरघाट जलप्रपात स्थित है। यह स्थान जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित है।

cg news

पर्यटकों को बहता हुआ जल कल-कल की आवाज़ और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों के मन को सुकून देती है। खासकर नववर्ष लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं।