16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Special: अगर दीपावली को यह जानवर दिखे तो समझ लीजिए आपके घर आने वाली है मां लक्ष्मी

देश में हर त्योहार से कुछ मान्यताएं जुड़ी होती हैं, जिनके संतेक मिलने से शुभ-लाभ का अहसास होता है। दिवाली से भी कुछ मान्यताएं जुड़ी हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 19, 2017

Diwali Special

छिपकली आपके जहन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा की छिपकली के दिखाई देने में क्या खास बात है। यह तो आम दिनों में भी घरों में दिखाई देती है। लेकिन, ये बहुत ही कम होता है कि दिवाली वाले दिन आपको छिपकली दीवार पर दिखाई दे। इससे जुड़ी कई मान्यताएं हैं, पर बड़ी मान्यता तो ये है कि अगर आपको दिवाली के दिन दीवार पर रेंगती हुई छिपकली दिखे तो समझा जाता है कि आपको धन लाभ होगा और मां लक्ष्मी का आपके घर में आना लगभग तय हो जाता है।

Diwali Special

छंछूदर आपने अपने घरों में छंछूदर को तो देखा ही होगा, ये दिखने में चूहों की तरह ही होते है लेकिन उनसे थोड़े अलग होते हैं। माना जाता है कि इनका घर में दिखना बहुत ही शुभ होता है। हालांकि ऐसे भी कई घर हैं जहां छछूंदरों ने आपको परेशान करके रखा है. लेकिन, ये भी मान्यता है कि अगर आपको दीपावली के दिन छछूंदर दिख जाए तो आपको धन की प्राप्ती होती है।

Diwali Special

बिल्ली आम दिनों में बिल्ली आपके घर में घुस कर रसोई में रखा दूध पी जाए तो आपको गुस्सा आ जाता है और आप दोबारा बिल्ली को घर में नहीं आने देते। लेकिन, दीपावली के दिन स्थिति इससे बिलकुल उलट होती है। ऐसा माना जाता है कि दीपावली के दिन बिल्ली आपके घर में प्रवेश कर जाए और कीचन में रखा दूध पी जाए तो ये धन की देवी मां लक्ष्मी के आने का संकेत दर्शाती है।

Diwali Special

उल्लू यह तो आप भी जानते हैं की नवरात्रि में उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है। ऐसी ही एक मान्यता दीपावली की रात से भी जुड़ी हुई है। हम आपको बता दें कि उल्लू हमेशा रात के अंधेरे में ही निकलता है और दीपोत्सव के दिन आपको कहीं पर भी अंधेरा नहीं मिलेगा। इसलिए, आपको उल्लू भी नजर नहीं आएंगे इसके बावजूद आपको कहीं उल्लू नजर आ जाए तो समझा जाता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी कृपा बरसाने आने वाली है।