26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगमय हुआ कोटा, बाबा रामदेव के साथ 25 हजार लोगों ने बहाया पसीना …देखिए तस्वीरें

कोटा. पौ फटने से पहले ही रावतभाटा रोड स्थित आरएसी ग्राउण्ड में हजारों लोग जमा हो गए। फिर चंबल के आंचल में बसे शहर में ध्यान-योग की एेसी लहरें उठी कि सारा शहर योगमय हो गया। हर एक चेहरे पर मुस्कराहट, चुस्ती-स्फूर्ति का तेज था। जैसे-जैसे सूरज लालिमा बिखेरने लगा, आसमां रंग बदलने लगा, योग की धारा में नवीन ऊर्जा का संचार होता गया।अवसर था, कोटा में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेव के सान्निध्य में मंगलवार को रावतभाटा रोड स्थित आरएसी मैदान में इस तीन दिवसीय शिविर का आगाज हुआ। हजारों लोगों ने बाबा के सान्निध्य में मंत्रोच्चारण व गीतों की धुन के बीच योग किया। बाबा ने शिविरार्थियों को भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायम शीर्षासन, वक्रासन, भुजंगासन, भ्रामरी योग सहित कई आसनों का अभ्यास कराया, उन्हें नियमित करने का आह्वान किया। इस दौरान देश भक्ति गीत, भारत माता के जयकारे भी गूंजायमान होते रहे।

3 min read
Google source verification
कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखाते योग गुरू बाबा रामदेव।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखाते योग गुरू बाबा रामदेव।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखाते योग गुरू बाबा रामदेव।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।

कोटा

कोटा में आरएसी ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर में योग सिखते हुए।