16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: गणतंत्र दिवस पर दिखा संस्कृतियों का महाकुंभ, जवानों ने दिखाया शौर्य, गूंजे भारत माता की जय के नारे

76 वें गणतंत्र दिवस पर विधान भवन के सामने सांस्कृतिक झलकियों और शौर्य की अनूठी परेड

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 26, 2025

Lucknow Parade

 लखनऊ में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन विधान भवन के सामने हुआ, जिसमें अलग-अलग संस्कृतियों के महाकुंभ का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 

Lucknow Parade

सुबह झंडारोहण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में जवानों और बच्चों ने देशभक्ति और संस्कृति के अनूठे संगम की प्रस्तुति दी।

Lucknow Parade

झांकियों में भारत की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रदर्शन किया गया।

Lucknow Parade

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और दर्शकों का जोश

Lucknow Parade

कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक की पारंपरिक झलकियों ने लोगों का दिल जीत लिया। 

Lucknow Parade

परेड में जवानों के शौर्य और कला कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Lucknow Parade

संस्कृतियों का संगम और शौर्य प्रदर्शन

Lucknow Parade

झांकियों में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का विशेष प्रदर्शन किया गया। 

Lucknow Parade

बुंदेलखंड की वीरता, अवध की तहज़ीब, और काशी की आध्यात्मिकता को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया।

Lucknow Parade

जवानों की टुकड़ियों ने परेड में अनुशासन और समर्पण की अद्भुत मिसाल पेश की।

Lucknow Parade

साथ ही, स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य और गीत प्रस्तुत किए।

Lucknow Parade

भारतीय तिरंगे की रंगीन छटा के साथ इन प्रस्तुतियों ने गणतंत्र दिवस के गौरव को बढ़ा दिया।

Lucknow Parade

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की, जिसने आयोजन को और भव्य बना दिया। 

Lucknow Parade

देशभक्ति और प्रगति का उत्सव

Lucknow Parade

परेड में "नारी शक्ति," "डिजिटल इंडिया," और "हरित भविष्य" जैसी थीम पर आधारित झांकियां भी शामिल थीं। 

Lucknow Parade

झांकियों ने भारत की प्रगति, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को उजागर किया।