महासमुंद बागबाहरा में घुंचापाली गांव में स्थित मां चंडी देवी की प्राकृतिक प्रतिमा विराजमान है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र और शारदीय नवरात्र में भक्तों का तांता लगता है।
बागबाहरा तहसील मुख्यालय से मात्र 4 किमी दूर ग्राम घुंचापाली के पास जंगलों के बीच चंडी पहाड़ी श्रृंखला पर मां चंडी देवी का भव्य मंदिर है। इस मंदिर में प्राकृतिक रूप से बनी पत्थर की 23 फीट ऊंची प्रतिमा है।
माँ चंडी देवी के दरबार में हर रोज आरती के समय भालू पहुँचते है। ये हिंसक भालू माँ चंडी के भक्त बन जाते हैं।
इस चमत्कार को देखने आये श्रद्धालुओं का कहना है कि ये माता के भक्त ही हैं। जो किसी को नुकसान पहुंचाए बिना ही प्रसाद खाकर वापस चले जाते है।
श्रद्धालुजन भालुओं को इलाइची दाना, मिश्री , रेवड़ी, नारियल , बिस्किट, कोल्ड्रिंक खिलाते हैं। भालुओं ने भी आज तक कभी कोई हिंसक प्रयास या सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया है।