
नागौर. बंशीवाला में हिंडोले पर झूले बंशीवाला।

रचाई मेहंदी

नागौर. सावन की हरियाली और सुहाग का प्रतीक पर्व हरियाली तीज रविवार को शहर में पूरे उल्लास और पारंपरिक रंगत के साथ मनाया गया।

झूलों का आनन्द

नेहरू उद्यान

संजय कॉलोनी

शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लहरिया उत्सव मनाया, और झूलों का आनंद लिया। पूरे दिन शहर में तीज उत्सव के साथ पार्क नृत्य,ग ीत के रंग से गुलजार रहे।

हर गली-मोहल्ले में हुआ आयोजनहरियाली तीज पर बालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड में महिलाओं ने पारंपरिक हरे, पीले, लाल रंगों के वस्त्रों और चूडिय़ों के साथ सजधज कर लहरिया उत्सव मनाया। महिलाओं ने झूले झूले और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

अंबेडकर कॉलोनी में विशेष आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, बालवा रोड स्थित पार्क में तीज पर महिलाओं ने सामूहिक आयोजन किया।

आईटीआई परिसर में भी सावन महोत्सव के तहत लहरिया का आयोजन हुआ।

संजय कॉलोनी की महिलाओं ने भी तीज पर लहरिया उत्सव का आयोजन कर भक्ति गीतों, नृत्य और पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

आईटीआई परिसर में भी सावन महोत्सव के तहत लहरिया