29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में मौसम ने दिखाए कई रंग, दे​खिए तस्वीरें

जिले के परबतसर में तूफानी बारिश से उड़े टिन-टप्पर, उखड़े पेड़ व बिजली के पोल

2 min read
Google source verification
nagaur news

जिला मुख्यालय पर दोपहर तक तेज गर्मी का असर रहा। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे धूलभरी तेज आंधी चलने लगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। करीब आधे घंटे तक आंधी चलने के बाद मौसम शांत हो गया। इसके बाद शाम करीब पौने छह बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, जो छह बजे तेज बारिश में बदल गई। करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।

nagaur news

बुधवार को बारिश से पहले मुंदियाड़ में छाई काली घटाएं।

nagaur news

जिला मुख्यालय के साथ बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। बलाया के पास से लिया गया फोटो।

nagaur news

बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। युवाओं एवं बच्चों में बारिश में नहाने का लुत्फ उठाया। बारिश से तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

nagaur news

बारिश के चलते वाहन चालकों को समय से पहले ही हैड लाइट जलानी पड़ी।

nagaur news

नागौर जिला मुख्यालय पर दोपहर करीब 3 बजे धूलभरी आंधी चली, जिससे वाहन चालकों के साथ आमजन को भी परेशानी हुई। फोटो बीकानेर रोड से लिया गया है।