भोपाल ईश्वर नगर रेडिसन होटल के पास अवैध रूप से प्लाट पर किया गया कब्जा आज नगर निगम ने भारी पुलिस बल की सहायता से आधा हटाया। ओर बाकी निर्माण हटाने के लिए मोहलत दी । दो बार निगम की टीम पहुंची फिर भी नही हटा पाया पूरा कब्जा । शिकायत है की कब्जाधारियों पर है रसूख का आश्रय ।